
मतगणना में गड़बड़ी पुनः वोट गिनती की माँग !
झारखंड रिपोर्ट /दशरथ विश्वकर्मा
राँची स्थित अशोक नगर कोऑपरेटिव सोसाइटी में अध्य्क्ष पद चुनाव में भारी अनियमितता देखी गई है ,मात्र 2 वोटों से डॉ बी पी सिन्हा अध्य्क्ष पद के लिए माधव शरण सिंह से हार गए हैं ! डॉ बी पी सिन्हा को 138 मत एवं माधव शरण सिंह को 140 मत घोषित किये गए हैं ! इस संदर्भ मे डॉ बी पी सिन्हा ने राँची अंचल पदाधिकारी व चुनाव पदाधिकारी एवं असिस्टेन्ट रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग में पुनः वोटों की गिनती के लिए आवेदन दिया है एवं निष्पक्ष री काउंटिंग का मांग किया है !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button