माहवारी प्रबंधन के संबंध में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: ओडीएफ प्रबंधन के मॉडल के रूप में रामगढ़ जिला का गठन किया गया है जिसे लेकर मंगलवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने रामगढ़ जिले के माहावारी प्रबंधन मॉडल के रूप में चयन होने के उपरांत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सबसे पूर्व कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल श्री राजेश रंजन से इस संबंध में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। मौके पर उप विकास आयुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य विभागों के अधिकारियों को जानकारी दी गई कि महावारी प्रबंधन के संबंध में अब तक उनके विभाग के द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं व बच्चों के साथ बैठक की गई है वहीं उन्हें जागरुक करने का कार्य लगातार किया जा रहा है इसी क्रम में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था के सदस्यों के द्वारा अभियान को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कार्य योजना तैयार की गई है।
बैठक के दौरान यूनिसेफ के सहयोगी संस्था के सदस्य श्री घनश्याम साह, निर्भय कुमार, वरुण कुमार के द्वारा कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक पंचायतों एवं सरकारी संस्थानों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए पैड वेंडिंग मशीन, भस्मक (इंसीनरेटर) लगाने, अन्य विभागों द्वारा इस अभियान को और प्रभावी बनाने में उनका योगदान सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी।
कार्य योजना को गंभीरता से लेते हुए उप विकास आयुक्त ने बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अविलंब रूप से सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पैड वेंडिंग मशीन लगाने का आदेश दिया वहीं उन्होंने जल्द से जल्द प्रत्येक पंचायत में कम से कम पंचायत भवन व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पैड वेंडिंग मशीन, भस्मक लगाने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में एमएचएम लैब की व्यवस्था करने पैड वेंडिंग मशीन, भस्मक लगाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं, स्वास्थ्य विभाग को एएनएम व सहिया एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जलसहिया के माध्यम से अभियान चलाकर रामगढ़ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों को माहवारी के प्रति जागरूक करने, इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने हेतु कार्य करने एवं नियमित रूप से किए गए कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के माध्यम से नियमित रूप से महावारी प्रबंधन एवं संबंधित कार्यों के प्रति लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का निर्देश दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button