दुलमी प्रखंड प्रमुख के लिए रेणु देवी एवं उपप्रमुख धर्मधीर महतो निर्विरोध हुए निर्वाचित
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
दुलमी स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरूवार को एसडीओ मो. जावेद हुसैन ने नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। एसडीओ के अलावे बीडीओ रविंद्र कुमार व सीओ पंकज कुमार भी उपस्थित थे। इस दौरान प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव किया गया। जिसमें निर्विरोध रूप से इचातु की पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी प्रमुख एवं दुलमी के पंचायत समिति सदस्य धर्मधीर महतो उपप्रमुख निर्वाचित हुए। चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रखंड कार्यालय के भीतर पत्रकारों के अलावा किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। जनप्रतिनिधियों का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया था। इधर, आजसू समर्थित नवनिर्वाचित दुलमी प्रखंड प्रमुख रेणु देवी एवं उपप्रमुख धर्मधीर महतो सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य प्रमाण-पत्र मिलने के बाद जैसे ही प्रखंड कार्यालय से बाहर आए, तो आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो के नेतृत्व में नवनिर्वाचित प्रमुख व उपप्रमुख सहित अन्य पंचायत समिति सदस्यों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान ब्रह्मदेव महतो ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएं दी और दुलमी प्रखंड क्षेत्र के विकास में बेहतर कार्य करने की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य शेर बहादुर शाह, बबीता देवी, अनीता देवी, यशवंती देवी, सुमन कुमारी, सुधीर कुमार, गीता देवी, बैजंती देवी, गोपाल प्रसाद के अलावे आजसू नेता राजकिशोर महतो, बलराम महतो, सुरेंद्र करमाली, राजीव मेहता, पंकज कुमार, सुरेश पटेल, दिलीप महतो, सुजीत महतो, सत्येंद्र चौधरी, बालकृष्ण ओहदार, किशोर राम, सीडी महतो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button