घुटने व कंधे का इलाज दूरबीन मशीन से तथा रीढ़ की हड्डी का आर्थ्रोस्कपी मशीन से होगा इलाज डॉक्टर मानस चंद्रा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
शहर के थाना चौक स्थित सू कल्याणी हेल्थ केयर सेंटर में अब सिर्फ डॉक्टर के चंद्रा ही नहीं बैठेंगे, बल्कि हड्डी रोग के विशेषज्ञ उनके पुत्र डॉक्टर मानस चंद्रा भी हड्डी रोग का इलाज करेंगे। डॉक्टर के चंद्रा शहर ही नहीं, बल्कि राज्य के एक प्रसिद्ध फिजीशियन हृदय व मधुमेह रोग विशेषज्ञ के रूप में काफी ख्याति प्राप्त की है और इनके पास रोगियों के इलाज के लिए अनुभवों की कमी नहीं है। बातचीत में डॉक्टर मानस चंद्रा ने बताया कि हड्डी रोग के अंतर्गत घुटने व कंधे का इलाज कीमती दूरबीन मशीन से किया जाएगा और रीढ़ की हड्डी का इलाज आर्थ्रोस्कॉपी मशीन से की जाएगी। उन्होंने बताया कि हड्डियों का टेढ़ा होना, पुरानी हड्डी का कमजोर होना, वा हड्डियों में कैंसर जैसी बीमारी का इलाज रामगढ़ वासियों के लिए अब मेरे माध्यम से आसान होगी। डॉक्टर मानस चंद्रा ने बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पढ़ाई लिखाई डीएवी बरकाकाना से शुरू हुई ।कर्नाटक से एमबीबीएस किया और एमएस ऑर्थो पोस्ट ग्रेजुएशन कटक उड़ीसा से किया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का 3 साल का प्रशिक्षण अनुभव प्राप्त है ।उन्होंने कहा कि सु कल्याणी हेल्थ केयर सेंटर में प्रत्येक दिन बैठता हूं और मरीजों का इलाज कर रहा हूं । महंगी मशीनें लगेगी और कम खर्च पर हड्डी रोग का इलाज सु कल्याणी हेल्थ केयर सेंटर में किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button