
कुसुंबा मे आयोजित कलश यात्रा मे बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई विधायक अंबा प्रसाद
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
हजारीबाग:- ग्राम कुसुंबा पंचायत मे दिनांक 12 जून से 16 जून तक वैदिक श्री श्री 1008 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र यज्ञ का विराट आयोजन पूजा समिति द्वारा किया जा रहा है| दिनांक 12 जून दिन रविवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव के विधायक श्री अंबा प्रसाद मौजूद रहे| नवनिर्मित मंदिर परिसर के आसपास सभी मार्गों का एवं गांव के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कलश यात्रा नवनिर्मित मंदिर परिसर में समाप्त हुई| आयोजित 5 दिवसीय रूद्र यज्ञ में जहां भक्ति की गंगा बह रही है वहीं यज्ञ में शामिल होने लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है।ग्रामीणों के अनुसार यज्ञ का आयोजन शांति एवं जनकल्याण के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया है।
कलश यात्रा में पहुंची विधायक अंबा प्रसाद ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए भगवान शिव शंकर से सबो की सुख समृद्ध व शांति की कामना किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान शंकर सबो की परेशानी हर लेगे, भगवान शिव शंकर सभी के कष्टों को हरते हैं|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button