आरा परियोजना में 6 अवैध मुहानों को किया गया बंद ,उक्त अभियान कुजू पुलिस, वन विभाग, क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग दुवारा चलाया गया
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
कुजू: सीसीएल कुजू क्षेत्र के आरा परियोजना के निकट डुमरबेड़ा भोलाटांड़ पोखरिया में शुक्रवार को अभियान चलाकर 6 अवैध मुहानों को बंद किया गया। उक्त अभियान कुजू पुलिस, वन विभाग, क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग व आरा परियोजना के अधिकारी तथा सुरक्षा कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। अभियान में वन विभाग से वनरक्षी रंजीत कुशवाहा, पवन अग्रवाल, सुनील कुमार, वन समिति अध्यक्ष रंजीत कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग से हेमंत कुमार सिंह, अजय कुमार, परियोजना से सुरेंद्र नोनिया, संतोष कुमार, राजेश, बोड़ो महतो, कृष्णा दास, मेघनाथ मांझी, रोकेट मुर्मू, बिट्टू सिंह, बाबूजी हेम्ब्रम आदि शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button