राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में मनाया गया ऑनलाइन विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
मनोविज्ञान विभाग, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़, द्वारा 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभागीय व्याख्यान और पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे विभागाध्यक्ष सह सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. स्मृतिकना घोष ने विद्यार्थियों को इसके कारण, दुष्प्रभाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी । नशे की लत के कारण माता -पिता तथा शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है । वर्तमान समय में नशें की लत बहुत आसानी से बच्चों एवं युवाओं को अपना शिकार बना रही है । समृद्ध भारत के निर्माण में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।विश्व स्वास्थ्य संगठन तंबाकू के उपयोग से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों को उजागर करने के लिए अभियान को बढ़ावा देता है एवं लोगों को धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के उपयोग को कम करने में मदद करने एवं नीतियों को तैयार करने के लिए सरकारों को प्रोत्साहित करता है । नशा मुक्त समाज से ही किसी सफल राष्ट्र का निर्माण हो सकता है । हर किसी को बच्चों, किशोरों एवं युवाओं को तंबाकू जैसे उत्पादों के उपयोग करने से रोकने में मदद करना चाहिए । इस कार्यक्रम में विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थी मौजूद थे। कुछ विद्यार्थियों ने इस शीर्षक पर पोस्टर भी पेश किया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button