सीसीएल की टूटी निद्रा, पड़ारुनाला स्थित अवैध खनन स्थलों पर चलवाया पेलोडर
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी। आखिरकार रामगढ़ डीसी के कड़े निर्देश और पुलिसिया छापामारी के बाद सीसीएल प्रबंधन की निंद्रा टूटी. रविवार को पड़ारुनाला अरगड्डा स्थित अवैध कोयला खनन तीन मुहानों पर पेलोडर चलवाकर मिट्टी डालकर ढकने की खानापूर्ति कर दी गई। बतलादे की रामगढ़ थाना के पड़ारुनाला, कउवाबेड़ा और गिद्दी थाना क्षेत्र के मगरदाहा , काजूबगान जंगल व बुंडू दामोदर घाटी के आस-पास बृहद पैमाने पर अवैध कोयला खनन रात दिन कर धड़ल्ले से इसकी ढ़ुलाई की जाती है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए सीसीएल द्वारा कभी भी सार्थक पहल नहीं की जाती है। विदित हो कि छापामारी और डोजरिंग होने की सूचना कोयला तस्करों को पहले ही मिल जाता है। जिससे वे सतर्क होकर उक्त स्थल से फरार हो जाते हैं। अब जिला प्रशासन के सख्त रवैया के बाद स्थानीय पुलिस और सीसीएल प्रबंधन की भूमिका क्या रहती है.यह गौर करने वाली बात होगी. अवैध खनन और इसकी ढूलाई पर वे कितना लगाम लगा पाते हैं। यह आने वाले समय ही बताएगा। पड़ारुनाला अवैध कोयला खनन मुहानों को बंद करने की मुहीम में सुरक्षा उप प्रभारी सिरका पूरन मुंडा, गार्ड आतिश, जीएम युनिट के शंकर, आकाश, सुरक्षा अधिकारी एस.एन.तिवारी, कर्मचारी संतोष सिंह पेलोडर ऑपरेटर कंचन समेत थाना के एएसआई और कई जवान मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button