फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से छात्रा की गयी जान ग्रामीणों का आरोप शव के साथ फैक्ट्री के मुख्य द्वारा को किया जाम 5 घंटे वार्ता के बाद छुटा जाम
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: नयामोड़-आरा मार्ग स्थित श्री राम स्टील एंड पावर लिमिटेड फैक्ट्री गेट के समीप शनिवार की सुबह हुई सड़क हादसे में क्षेत्र के होनहार छात्र की जान प्रबंधन कुव्यवस्था के कारण गयी। जिसको लेकर रविवार को परिजन व ग्रामीण शव रखकर फैक्ट्री गेट को जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा आये दिन फैक्ट्री में लोड व अनलोड करने आये वाहनों सड़क के दोनों ओर लगे रहने के कारण राहगीरों को दुर्घटना अशंका बना रहता है। कई बार दुर्घटना उक्त स्थल पर हो चुका है। फिर भी प्रबंधन कुंभ निंर्दा में सोयी रहती है। जिसका खामियाजा 12 वीं कॉमर्स की परीक्षा देने के लिए छात्र बड़गांव निवासी अंशु प्रसाद व सारूबेड़ा निवासी ऋतिक कुमार को भुगतना पड़ा। जिसको लेकर रविवार को परिजन व ग्रामीण शव के साथ फैक्ट्री गेट को 5 घंटे तक जाम रखा। इस दौरान ग्रामीण फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ काफी रोष प्रकट किया। बाद में प्रबंधन व स्थानीय पुलिस फैक्ट्री परिसर में वार्ता कर ग्रामीणों द्वारा मांगे जा रहे मुआवजा 5 लाख पर विचार करते हुए प्रबंधन दो लाख देने पर अपनी सहमति जतायी। जिसके बाद ग्रामीण प्रबंधन की बात मानते हुए जाम को छोड़ा, और शव को अपने साथ ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए चले गये। वार्ता में मांडू इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता, कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार, सअनि उमेश शर्मा, हीरालाल मुंडू के अलावे फैक्ट्री प्रबंधन तथा आजसू नेता नरेश महतो, भाजपा नेता पंकज साहा, अरूण साव, जगदीश महतो, कन्हैया रविदास आदि शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button