रंजन फौजी की माता स्वर्गीय हीरामति देवी का श्रद्धांजलि सभा संपन्न
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
भाजपा के जिला महामंत्री रंजन फौजी की मां स्वर्गीय हीरामती देवी के आकस्मिक निधन के पश्चात शनिवार को बिजुलिया के टैगोर पथ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र शर्मा, कुंटू बाबू, दुर्गा सोरेन सेना के संयोजक बिरसा हांसदा, विजय मेवाड़, कुमार महेश सिंह, अमित सिन्हा, नंदू गुप्ता, मनोज मंडल, अजीत जयसवाल, विनोद साहू, अरुण महतो सहित शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने पहुंच कर स्वर्गीय हीरामती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए मोहल्ले वासियों ने बताया स्वर्गीय हीरामती देवी एक नेक दिल और व्यवहार कुशल महिला थीं। मोहल्ले के गरीब और असहाय लोगों की सेवा कर उन्हें सुकून मिलता था। कोरोना काल में जब सरकार के द्वारा पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाया गया था तब भी स्वर्गीय हीरामती देवी के द्वारा सैकड़ों राहगीरों को भोजन उपलब्ध कराया गया था। बड़ी संख्या में मोहल्ले की महिलाओं में भी उनके आवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
स्वर्गीय हीरामती अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है। स्वर्गीय हीरामती देवी के 5 पुत्र और एक पुत्री है उनका नाम फतेह सिंह ,प्रवीण सिंह कुंदन कुमार सिंह, रंजन फौजी, एवं रितेश रंजन सिंह है।
उनके पौत्रों का नाम सुमित सौरव, मनीषा सौरभी , वरुण प्रताप सिंह, नीरज प्रताप सिंह, प्रीत प्रशांत, स्वेतांश सिंह ,स्पृहा सिंह, सुधांशु सिंह , कनिष्का सिंह , रिद्धिमा सिंह, सूर्य प्रताप सिंह एवं रेयांश सिंह है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button