
मांडू प्रखंड के 36 पंचायतों में संपन्न हुआ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 64.02 प्रतिशत हुआ मतदान
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
प्रखंड के कुजू पश्चिमी, कुजू दक्षिणी, कुजू पूर्वी, ओरला, तोपा, आरा उत्तरी, आरा दक्षिणी, करमा उत्तरी, करमा दक्षिणी, छोटकी डूंडी, रतवे, सारूबेड़ा, सोनडीहा, बड़गांव, नावाडीह, मांडू डीह, मांडू चट्टी, हेसागढ़ा, पुंडी, बुमरी, बड़का चुंबा, मंझला चुंबा, सहित वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के पंचायतों में बनाये गये बूथ केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ, जो 3 बजे खत्म हुआ। वहीं जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशी बूथ केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। जबकि बूथ केंद्रों पर पुलिस बल के तैनाती के साथ गश्ति टीम, दंडाधिकारी बूथ केंद्र पहुंचकर जायजा ले रहे थे। इधर रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ मो जावेद हुसैन, मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा, रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, निर्वाची पदाधिकारी जयकुमार राम, मांडू इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, विद्या सागर, धनंजय कुमार, कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार, पुअनि कुमुद बागे, कमलेश सिंह, उमेश शर्मा, परवेज खान, साबीर खान, शहनवाज खान, तलेबर महतो, सुनील कुजूर, हीरालाल मुंडू अन्य अधिकारी विभिन्न बूथ केंद्र पहुंचकर निरीक्षण कर रहे थे।
प्रखंड में 64.02 प्रतिशत हुआ मतदान
मांडू प्रखंड में 64.07 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें सबसे अधिक मतदान मांडू प्रखंड के बुमरी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 302 में 90.65 प्रतिशत हुआ। जबकि सबसे कम मतदान केदला उत्तरी पंचायत के बूथ संख्या 137 में 21.39 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों के अनुसार मांडू प्रखंड के 36 पंचायतों में कुल 102955 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 53952 व महिला मतदाताओं की संख्या 49005 शामिल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button