
जियाजोरी पैक्स एवं कुशमारा पैक्स में बीज विनिमय एवं वितरण योजना अंतर्गत स्थानीय किसानों के बीच बीज का वितरण !
आज दिनांक 03.06.2021 को महागामा प्रखंड अंतर्गत जियाजोरी पैक्स एवं कुशमारा पैक्स में बीज विनिमय एवं वितरण योजना अंतर्गत स्थानीय किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया।जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा खरीफ 2021 में बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम एवं बीजोत्पादन योजना अंतर्गत गोड्डा जिले के विभिन्न लैम्प्स/पैक्स में निम्न फसलों के बीज उपलब्ध है:- 1. फसल:- धान, प्रभेद :- MTU 7029, मात्रा:- 2870 क्विंटल, कृषक द्वारा देय अनुदान राशि:- 1775/- प्रति क्विंटल। 2. फसल:- धान, प्रभेद :- DRRH- 3, मात्रा:- 30 क्विंटल, कृषक द्वारा देय अनुदान राशि:- 9500/- प्रति क्विंटल।जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की स्थिति में राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को 50% अनुदानित दर पर ससमय बीज उपलब्ध हो जाए ,गोड्डा जिले के सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि खरीफ मौसम में खेती के लिए विभिन्न प्रखंडों के अपने नजदीकी लैम्प्स/पैक्स से बीज प्राप्त किया जाए।जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि वैसे किसान जो इस योजना से लाभान्वित होना चाहते हैं वे प्रखंड स्तर पर मौजूद संबंधित लैम्प्स / पैक्स में आवश्यक दस्तावेज दिखाकर अनुदानित दर पर बीज प्राप्त सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button