सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने करमा परियोजना का किया निरीक्षण
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: सीसीएल कुजू क्षेत्र के करमा परियोजना का कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य नरेंद्र सिंह ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में उनके साथ सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य जेपी झा, शशिभूषण सिंह शामिल थे। निरीक्षण के दौरान कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य द्वारा सुरक्षा को लेकर कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक सीएस तिवारी से उत्पादन एवं सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर जानकारी लिया। बाद में परियोजना का निरीक्षण करते हुए उत्पादन एवं सुरक्षा के मापदंडों को देखा। इससे पूर्व सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं करमा परियोजना इकाई के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। मौके पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय सिंह, परियोजना पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, प्रबंधक आरएन सिंह, सीसीएल सीकेएस के मंत्री निर्गुण महतो, कुजू क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सचिव शंकर गिरि, उपाध्यक्ष रतन प्रसाद साहू, दीपक कुमार, कल्याण पासवान, मो सुभानअल्लाह, चंद्रवीर नारायण सिंह, सुधीर पौल, एसके प्रसाद, विनोद तिर्की समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button