अवैध कोयला के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की, कोयला लदा 1 ट्रैक्टर, 5 मारुति वैन, 5 मोटरसाइकिल जब्त, छह गिरफ्तार

झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा

के सख्ती के बाद पतरातू थाना पुलिस हरकत में आ गया है। और गैर कानूनी रूप से कोयले का कारोबार करने वालों की खैर नहीं। एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम कुमार साहू, अफजाल अंसारी, निर्मल उरांव, एएसआई सत्येंद्र शर्मा, ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान 1 ट्रैक्टर, 5 मारुति वैन, 5 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया

पुलिस टीम ने 6 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई। गुरुवार को वरीय अधिकारियों गुप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली की आसपास के क्षेत्रों में अवैध कोयला भेजा जाएगा उसी के खिलाफ छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि उक्त जप्त वाहनों में और देर रात्रि को टोकीसूद के जंगलों पुलिस टीम ने कोयला लदा 1 ट्रैक्टर को भी पकड़ा।

में एसआई चेतन कुमार सिंह, सोनू मोटरसाइकिल जप्त किया। साथ ही लगभग 11 टन कोयला बरामद किया गया है।

इस संबंध में पतरातू थाना में अवैध संतोष कुमार सिंह व सशस्त्र बलों पतरातू थाना परिसर में आयोजित प्रेस थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने कहा कि कोयला के खिलाफ मामला दर्ज सूत्रों की माने तो इस अवैध धंधा की टीमों ने बुधवार के तड़के सुबह कॉन्फ्रेंस में थाना प्रभारी शशि प्रकाश थाना क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध कांड संख्या 64/2022 दिनांक में सफेदपोशों के साथ पावरफुल 14/04/2022 धारा

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी : छापेमारी के दौरान इन लोगो को जेल भेज दिया गया।

अवैध कोयला के लिए सेफ जोन है टोकीसूद जंगल

इरफान अंसारी पिता जसमुउद्दीन अंसारी ग्राम मतवे पोस्ट चकमें थाना बुढ़मू, सलमान अंसारी पिता इसराफील अंसारी ग्राम मनधनिया पतरा पालू थाना पतरातु ताजुद्दीन अंसारी पिता जमरूद्दीन अंसारी ग्राम मतवें चकमें थाना बुढ़मू, राजकुमार महतो पिता स्वर्गीय लगनु महतो ग्राम हेसलपीढ़ी सोबा थाना ठाकुरगांव, शिव शंकर कुमार पिता कामेश्वर महतो ग्राम खरकु टोला हेसलपीढ़ी थाना ठाकुरगांव, विकास मुंडा पिता रामदेव मुंडा ग्राम मक्का थाना बुढ़मू कोयला तस्करों द्वारा बेखौफ होकर को गिरफ्तार किया गया।

: पतरातू थाना का सुदूरवर्ती इलाका टोकीसूद अवैध कोयला कारोबार के लिए सेफ जोन है। क्योंकि यह इलाका रांची और हजारीबाग जिला के सीमा से सटा है। उरी मारी क्षेत्र से कोयला का उत्खनन कर दामोदर नदी को पार कर कोयला को टोकीसूद के जंगलों में जमा किया जाता है। यहां से रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में कोयले की तस्करी की जाती है। लोगों का संरक्षण कोयला तस्करों पतरातू पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कोयला तस्करों में हड़कंप

अवैध धंधा नहीं चलने देंगे: धंधा नहीं चलने देंगे जो भी अवैध में अवैध कोयला के खिलाफ निर्देश पर टोकीसूद के जंगल व धंधा से जुड़े हैं उन्हें सलाखों के पीछे 414/467/468/471/34 को प्राप्त है। बहर हाल जो भी हो

भादवि (II) कोल माइन्स एक्ट 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत सभी गिरफ्तार आरोपियों को मचा हुआ है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.