त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने चुनाव के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत सभी वरीय पदाधिकारियों को जल्द से जल्द अपने अपने कोषांगों की बैठक कर कार्य योजना तैयार करने एवं अधिकारियों तथा कर्मियों को कार्य आवंटित करने का निर्देश दिया वही उन्होंने चुनाव के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों से संबंधित सूची जल्द से जल्द सामग्री कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग को चुनाव के दौरान कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संबंधित डाटा बेस तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी वाहन कोषांग को चुनाव के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्य योजना तैयार करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी सभी अधिकारियों को देते हुए वरीय पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता को चुनाव के दौरान इसका पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु यह बहुत जरूरी है कि चुनाव में कार्य कर रहे हैं अधिकारियों व कर्मियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को कार्य योजना तैयार करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को रामगढ़ जिला के आधिकारिक वेबसाइट पर हाइपरलिंक के माध्यम से चुनाव से संबंधित सभी तरह की जानकारियां ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग को चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां नियमित रूप से अखबारों में प्रकाशित कराने एवं पत्रकारों को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।
इन सबके अलावा बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में चुनाव के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले भवनों में सभी तरह के मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता हेतु नियमित रूप से क्षेत्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button