त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ प्रेस वार्ता का आयोजन

झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कल शाम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है इसी के साथ पूरे राज्य में नगर परिषद क्षेत्रों एवं छावनी क्षेत्रों को छोड़कर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

आदर्श आचार संहिता सभी अभ्यर्थियों/राजनीतिक दलों और झारखंड राज्य सरकार पर लागू होगी। केंद्र /राज्य सरकार के किसी भी पुरानी योजना का कार्यान्वयन आदर्श आचार संहिता से प्रभावित नहीं होगा जिसमें टेंडर की प्रक्रिया भी सम्मिलित है। जिला परिषद/ पंचायत समिति/ पंचायत की योजनाओं के कार्यान्वयन आदर्श आचार संहिता के दायरे में आएंगे। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है एवं किसी प्रकार की भी अवमानना होने पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन चार चरणों में होगा जिसमें रामगढ़ जिले में प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ चरण में मतदान होगा। प्रथम चरण में 14 मई को दुलमी, चितरपुर एवं गोला, तीसरे चरण में 24 मई को पतरातू एवं रामगढ़ तथा चौथे चरण में 27 मई को मांडू प्रखंड में मतदान किया जाएगा। प्रथम चरण की मतगणना 17 मई एवं तृतीय एवं चतुर्थ चरण की मतगणना 31 मई को संपन्न होगी।

रामगढ़ जिला अंतर्गत कुल 797 भवनों में 1461 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें दुलमी प्रखंड में 129, चितरपुर में 142, गोला में 294, पतरातू में 430, रामगढ़ में 40 एवं मांडू प्रखंड में 426 मतदान केंद्र शामिल है।

1461 में 416 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं जबकि 710 संवेदनशील एवं 335 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में रामगढ़ जिले के कुल 550465 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 288654 पुरुष एवं 261811 महिलाएं होंगी।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत कुल 1748 पदों पर चुनाव होगा जिसमें 15 जिला परिषद 125 मुखिया 147 पंचायत समिति एवं 1461 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा

चुनाव के दौरान सदस्य ग्राम पंचायत के पद के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 14000 रुपए, ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए 85000रुपए, सदस्य पंचायत समिति के लिए 71000 रुपए एवं सदस्य जिला परिषद के लिए 214000रुपए निर्धारित है।

शैडो एरिया के रूप में पतरातू प्रखंड के कुल 10 मतदान केंद्रों की पहचान की गई है एवं वहां नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

चुनाव के सफल आयोजन हेतु 14 कोषांगों का गठन कर वरीय पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिनके द्वारा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.