कार अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार वासेपुर धनबाद के पांच लोग घायल हो गए
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़ बोकारो मार्ग के लारी बुधबाजार के रविवार को एक वेगनर कार अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार वासेपुर धनबाद के पांच लोग घायल हो गए। एक युवक की बायां पैर पूरी तरह से टूट चुका था। जानकारी के अनुसार कार जेएच 10बीवाई 7802 अहले सुबह को ही धनबाद से चला था। जिस कारण चालक को अचानक नींद आ गयी, जिस कारण कार पुल के रेलिंग से टकरा गई। और दो बार पलट गई। कार भी काफी तेज रफ्तार में थी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों की मदद से पलटे कार को उठाया गया। और उसमें सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया। उसके बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया फोटो 03 रजरप्पा 01 दुर्घटनाग्रस्त कार व ग्रामीण।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button