रेलीगढ़ा कोलियरी पिट ऑफिस के पास सीसीएल सीकेएस ने की पीट मीटिंग
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी: रेलिगढ़ा परियोजना के पिट ऑफिस के समीप सीसीएल सीकेएस(बीएमएस) के द्वारा पिट मीटिंग की गई. जिसमें 24 मार्च को नामकुम स्थित सीएमपीएफ कार्यालय रांची में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की गई।
क्षेत्रीय सचिव मदन कुमार ने कहा कि मजदूरों की खून पसीने की कमाई सीएमपीएफ की राशि डीएचएफएल में निवेश की गई है। डीएचएफएल के दिवालिया हो जाने से मजदूरों का तकरीबन 700 करोड़ का चुना लग चुका है। इस संबंध में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ द्वारा कई बार आगाह किया गया था. परन्तु प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नही लिया।जिसका नतीजा आज सबके सामने है.भारतीय मजदूर संघ के द्वारा इस घोटाले को CBI से जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। इसके लिए 21मार्च से 24मार्च तक पिट मीटिंग के माध्यम से मजदूरों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सुरक्षा बोर्ड के अखिलेश्वर सिंह, संग़ठन मंत्री रामसेवक सिंह, शाखा सचिव चंद्रशेखर वर्मा, शाखा अध्यक्ष बिनोद करमाली ने भी सभी से 24 तारीख के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आग्रह किया गया है। इस अवसर पर कमल सिंह घटवार, राजेश कुमार, विजय, प्रशांत पाठक, सोना राम ,कृष्णा सोरेन, केशव यादव, अभिषेक सिंह, गौतम, क्यूम अंसारी, जितेन्द्र ठाकुर, अजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button