मांगुर मछली लोड ट्रक लोहागेट डायवर्सन में पलटा ग्रामीणों ने जमकर लूटा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: ओपी क्षेत्र के लोहागेट डायवर्सन फोरलेन सड़क में सोमवार को एक मछली लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बाद में ग्रामीणों की भीड़ सारे मछली लूट कर फरार हो गये। बताया जाता है कि ट्रक संख्या बीआर02जीबी-6364 मछली लोड कर पटना की ओर जा रहा था। इसी बीच लोहागेट डायवर्सन फोरलेन सड़क पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में लोड सभी मछली सड़क पर आ गये। बाद में आस-पास के ग्रामीणों ने सारे मछली को लूटते देखे गये। हालांकि कुजू ओपी के पुअनि कमलेश सिंह, कुमुद बागे, सअनि शहनवाज खान सशस्त्र बल के पहुंचने के बाद ग्रामीण भाग खड़े हुए। ट्रक पर करीब 25 टन प्रतिबंधित मांगुर मछली लोड था। जिसके कारण ट्रक चालक व उप चालक फरार हो गये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button