विधानसभा में विधायक ममता देवी ने गोला रजिस्ट्री ऑफिस का मुद्दा उठाया
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रांची/रामगढ़। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने रामगढ़ स्थित रजिस्ट्री ऑफिस और सब रजिस्ट्री ऑफिस गोला में रजिस्ट्रार के पद पर नियमित पदस्थापन नहीं होने की मांग को सदन में रखा। उन्होंने कहा कि दोनों में नियमित पदस्थापन नहीं होने से आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बैंक संबंधी कार्यों में भी कठिनाई हो रही है।साथ ही सरकार को काफी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसलिए दोनों स्थानों पर रजिस्ट्रार का पदस्थापन किया जाए।
साथ विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से रामगढ़ सदर प्रखण्ड – सह – अंचल कार्यालय भवन की जर्जर स्थिति तथा कार्यालय में जल – जमाव की समस्या को सदन में उठाया।
विधायक ने कहा की प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय स्थिति काफी जर्जर होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।इसलिए सरकार व्यापक लोक हित में रामगढ़ प्रखण्ड – सह अंचल कार्यालय का निर्माण अविलम्ब कराने की बात कही।
माननीय सदन ने यह आश्वस्त किया कि रामगढ़ सदर प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण हेतु सक्षम स्तर से तकनीकि स्वीकृति प्रदत्त प्राकलन प्राप्त होने एवं पर्याप्त बजटीय उपबंध की उपलब्धता पर कार्यालय भवन का निर्माण की शीघ्र की जाएगी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button