संचालित कल्याणकारी योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों को यथाशीघ्र आच्छादित करने का दिया गया निर्देश!
जिला ब्यूरो रिपोर्ट
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री संदीप बक्शी के अध्यक्षता तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अमित कुमार सहित जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी के मौजूदगी में कृषि/आत्मा/भूमि संरक्षण/सहकारिता/गव्य विकास/पशुपालन/मत्स्य विभाग का समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा उपर्युक्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया तथा इस क्रम में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को वर्तमान समय अनुरूप संचालित योजनाएं जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के आजीविका संवर्धन हेतु आवश्यक है, ऐसी सभी योजना का प्राथमिकता के आधार पर संचालन करने और ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को नियमानुसार आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button