251 लावारिश शवों के अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार में हुआ !
sजिला ब्यूरो रिपोर्ट /भीलवाड़ा
मानव सेवा में लगातार जन संगठनो की भूमिका सराहनीय रही है अपने अपने क्षमता अनुरूप लगातार जनसेवा में योगदान दे रहे हैं ऐसे में एक संस्था भीलवाड़ा पंचमुखी मोक्षधाम चैरिटेबल ट्रस्ट लावारिश शवो के दाह संस्कार उपरांत उनका शव का विसर्जन गंगा नदी हरिद्वार घाट में प्रवाहित कर रहे हैं ! संस्था के चेयरमैन डॉ नितेश बंसल ने बताया कि भीलवाड़ा मोक्षधाम में लवारिस मृत के दाह संस्कार पश्चात 251 अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार में किया गया !
इस नेक कार्य मे श्री मसानिया भैरवनाथ समिति के अध्यक्ष श्री रवि कुमार खटीक एवं उनकी पूरी टीम ने विशेष ध्यान दिया !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button