उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित !
ब्यूरो रिपोर्ट दुमका /झारखंड
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले सके इस पर चर्चा की गयी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऑक्सीजन एक जीवन रक्षक दवा है,जिसका जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण एवं प्रबंधन किया जा रहा है।बड़ी तादाद में कोरोना से संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है,जिसे ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड,ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य जरूरी सुविधाएं बढ़ाने हेतु उचित उपाय किये जा रहे हैं।कहा कि कोविड से संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हो तथा ससमय ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके यह जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने निदेश दिया कि डीएमसीएच में पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है।इस संबंध में सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाय।कार्य पूरा हो जाने से महत्वपूर्ण वार्ड में पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी।मरीजों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ,परियोजना निदेशक आईटीडी राजेश राय, सिविल सर्जन आनंद झा सहित जिला प्रशासन वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button