किशोरियों के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण हेतु उन्हें उचित रूप से प्रशिक्षित किया जाय – उपायुक्त
ब्यूरो रिपोर्ट खूंटी
आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन। बैठक के दौरान मत्स्य, गव्य विकास, उद्यान, पशुपालन आदि से सम्बन्धित कार्यों के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गया। बैठक में जिला के विकास से संबंधित सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन के सम्बंध में जानकारी दी गयी। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों से किसानों को मिल रहे लाभों का भी अनुश्रवण किया जाना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button