जूम एप्प के माध्यम से पदाधिकारी भी रहे जुड़े, उप विकास आयुक्त ने समस्या समाधान को लेकर किया निर्देशित
लातेहार उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार आयोजित की गई। जनता दरबार में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र वर्मा ने विभिन्न प्रखंडों से आए ग्रामीणों की समस्या को सूना एवं समस्या समाधान को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार में उप विकास आयुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जो भी योजनाऐं संचालित की जा रही है उसका लाभ सही लाभुकों को मिले एवं योजनाओं के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। जनता दरबार में लातेहार प्रखंड के दर्जनों ग्रामीणों ने बिना बिजली जलाये ही बिजली बिल भेजे जाने को लेकर आवेदन उप विकास आयुक्त को दिया गया एवं उचित कार्रवाई की करने की मांग की। जिस पर उप विकास आयुक्त के द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच कर उचित कारवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पेंशन संबंधित एवं प्रधानमंत्री आवास संबंधित कई मामले उप विकास आयुक्त के समक्ष रखे गए। जिस पर उप विकास आयुक्त जांच कर योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में जमीन विवाद, पेयजल, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा से सम्बंधित आवेदन लेकर आवेदक पहुंचे !
जूम एप्प के माध्यम से पदाधिकारी भी रहे जुड़े !
जनता दरबार में ग्रामीणों के समस्या समाधान को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी,सभी बीडीओ एवं सीओ जूम एप्प के माध्यम से जुड़े हुए थे। जनता दरबार में आए आवेदनों के ससमय निष्पादन के लिए उप विकास आयुक्त श्री वर्मा ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button