VBU विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों को अब नहीं देनी होगी परीक्षा !
विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर 2 के विद्यार्थी को बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के द्वारा लिए गए फैसले में कहा गया है कि यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को इंटरनल परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर एक्सटर्नल परीक्षा का अंक देते हुए प्रमोट किया जाएगा। बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण समेस्टर दो के विद्यार्थियों की कक्षाएं नहीं हो पाई थी जिस वजह से बुधवार को विश्वविद्यालय के वीसी डॉ मुकुल नारायण के साथ प्राचार्यो की बैठक में यह फैसला लिया गया है की सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए अगले सेमस्टर में पास कर भेजा जायेगा।
वीसी ने सभी प्राचार्यो को निर्देश दिया है की 15 फ़रवरी तक सेमेस्टर 2 और 4 के आंतरिक परीक्षाओ के अंक को विश्वविद्यालय में जमा किया जाए। सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के बाद सत्र को चलाने के लिए नियमितीकरण का रास्ता साफ़ हो जायेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button