छोटे-छोटे गांव शहर से निकलकर दुनिया भर में अपने हुनर का लोहा मनवा रहीं हैं झारखंड की बेटियाँ : प्रधानमंत्री
रांची की बेटी और इंटरनेशनल तीरंदांज़ सविता कुमारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बातचीत की। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित 32 बच्चों में शामिल सविता से PM ने कहा कि सविता जी झारखंड से निकलकर इंटरनेशल तक पहुंची हो। आप देश की बेटियों के लिए मिसाल हो। आप ओलंपिक में मेडल जीतिए।
PM ने कहा कि झारखंड की बेटियां कमाल करती हैं। छोटे-छोटे गांव शहर से निकलकर दुनिया भर में अपने हुनर का लोहा मनवा रहीं हैं। ये देश के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा हैं। पीएम ने सविता से पूछा कि आपने कब और कैसे तय किया कि आपको आर्चरी में ही अपना करियर बनाना है। इस पर सविता ने कहा कि वह कस्तूरबा विद्यालय सोनाहातू में रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान उन्हें आर्चरी के बारे में बताया गया। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि आर्चरी में ही करियर बनाना है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button