मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी पर बेबुनियाद आरोप को लेकर सामाजिक प्रबुद्ध लोगों की हुई बैठक !
ब्यूरो रिपोर्ट बोकारो झारखंड
बेरमो/गांधीनगर – राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ( एन एच आर सी सी बी ) के बोकारो जिलाध्यक्ष पर लगाए गए बलात्कार के प्रयास का बेबुनियाद इल्जाम के अनुसंधान करवाने को लेकर जरीडीह बाजार, बेरमो के सर्वदलीय प्रतिनिधियों, गण्यमान लोग तथा व्यापारियों ने मिलकर एक सामाजिक बैठक बिनोद साहू तथा कन्हैया यादव के अध्यक्षता में किया गया!
उक्त बैठक में लोगों ने अनूप कुमार के उपर लगाऐं गए बेबुनियाद मुकदमे का अनुसंधान करवाने के लिए माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय, बोकारो के पास आवेदन देने का निर्णय लिया गया !
जिसमे मुख्य रूप से पार्वती देवी( अनूप कुमार की माताजी), गोपाल डालमिया, सुरेन्द्र स्वर्णकार, बबलू भगत, प्रदुमन सोनी, बंधु गोस्वामी, रितेश कुमार निषाद उर्फ पप्पू, शंभू सोनी, धनेश्वर महतो, कन्नू यादव, धनेश्वर महतो, रॉबिन कसेरा, बलदेव रविदास, राजकुमार साव, मनोज पंडित,टिंकू निषाद, बबलू मोहरी, सुजीत मोहरी, शैलेश कुमार तथा अन्य कई गन्यमान लोग मौजूद थे!
बताते चलें कि अनूप कुमार की माताजी पार्वती देवी का कहना है कि मेरे बेटे को पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर फंसाया जा रहा है, हमारे घरेलू मामले को बिना मतलब का तुल दिया जा रहा है! इस सैकडो ग्रामीणों प्रबुद्ध लोगो की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अनूप कुमार पर किये गए फर्जी मुकदमे के आरोप को खत्म करने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को अभी अनुसंधान हेतु पत्र दी जा रही है अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों तक संज्ञान में दी जाएगी!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button