अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को लगेगा कोरोना प्रतिरक्षण वैक्सीन का टीका
वॉशिंगटन। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को सोमवार को कोरोना प्रतिरक्षण वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। बाइडेन के प्रेस सचिव जेन साकी की ओर से यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डोउग एमहौफ को वैक्सीन की खुराक अगले हफ्ते दी जाएगी।
साकी ने बताया कि जो बाइडेन को भी उसी तरह सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगाई जाएगी, जिस प्रकार माइक पेंस और नैंसी पेलोसी को लगाई गई थी। यह दोनों वैक्सीन का टीका लगवाने वाले पहले उच्च स्तर के अधिकारी हैं। इसके अलावा बाइडेन डेलावेयर मेडिकल फैसिलिटी में उन लोगों को धन्यवाद भी देंगे, जहां उन्हें इंजेक्शन लगाया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button