एडिलेट टेस्ट: दूसरी पारी में 36 रन पर ढ़ेर हुई टीम इंडिया, भारत के इतिहास का सबसे कम स्कोर
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है, जहां भारत मैच के तीसरे दिन भारत के लिए निराशाजनक साबित हुए। भारतीय टीम तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 36 रन पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया के सामने 90 रन का लक्ष्य रखा।
भारत का दूसरे दिन तक था पलड़ा भारी
एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। भारत की पहली पारी दूसरे दिन केवल 244 रन पर ही सिमट गई। लेकिन भारत के गेंदबाजों ने मैच में वापसी करवा दी। इस मैच के दूसरे ही दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को केवल 191 रन पर रोक लिया और 54 रनों की बढ़त बना ली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 9 रन पर 1 विकेट खोया लेकिन बढ़त को 62 रन पर पहुंचा दिया।
दूसरे दिन के खेल के खत्म होने तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से इस मैच में आगे थी। जिसकी जीतने की संभावना प्रबल दिख रही थी। ऐसे में मैच के तीसरे दिन भारत को एक सम्मानजनक स्कोर बनाने की जरूरत थी। लेकिन तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत के लिए कभी याद ना करने वाली रही।
भारत ने अपने 15 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह के रूप में दूसरा विकेट खोया। बुमराह के आउट होने के बाद तो मानो भारतीय टीम के बल्लेबाजों में तू चल मैं आया शुरू हो गया। जिसमें भारत ने एक के बाद एक लगातार विकेट खोए और स्कोर देखते ही देखते 15 रन पर ही 5 विकेट हो गया। रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल सके।
भारतीय टीम की आधी पारी 15 रन पर आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली पर काफी उम्मीदें थी। विराट कोहली ने पहली पारी में शानदार फॉर्म दिखायी थी। लेकिन यहां पर विराट कोहली केवल 4 रन ही बना सके। कोहली को हेजलवुड ने चलता किया। इसके बाद भारत पर अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट होने का खतरा मंडराने लगा।
भारत ने 19 रन पर ही 6 विकेट खो दिए। इसके बाद विहारी और साहा ने कुछ देर तक जमने की कोशिश की। लेकिन एक बार फिर से जोश हेजलवुड आए और एक ही ओवर में रिद्धीमान साहा और आर अश्विन को आउट किया और स्कोर को 26 रन पर 8 विकेट पर पहुंचा दिया।
भारत ने इसके बाद हनुमा विहारी को 9वें विकेट के रूप में खोया जिन्होंने 8 रन बनाए। विहारी के आउट होने के बाद उमेश यादव और मोहम्मद शमी टीम को 36 रन के स्कोर पर ले गए लेकिन शमी को टीम के इसी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और भारत की पारी खत्म हुई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 89 रनों की बढ़त बनायी। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने कातिलाना स्पेल करते हुए 8 रन देकर 5 विकेट लिए और पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button