कैलाश विजयवर्गीय का दावा, मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिराने में पीएम मोदी की थी अहम भूमिका
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिराने को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने में बड़ी भूमिका निभाई है। कैलाश विजयवर्गीय ने ये बयान बुधवार (16 दिसंबर) को इंदौर पर दिया है।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, आप किसी को बताना मत, ”मैंने आज तक किसी को नहीं बताया है। पहली बार इस मंच से बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार को गिराने में यदि सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसी की थी तो वो नरेंद्र मोदी जी की थी। धर्मेंद्र प्रधान की नहीं।”
धर्मेंद्र प्रधान केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबेनिट में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हैं। जून 2020 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि कमलनाथ की सरकार को गिराने में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने काम किया है। हालांकि सीएम शिवराज ने किसी भी मंत्री या नेता का इसके लिए नाम नहीं लिया था।
मार्च में कई सालों से कांग्रेस के नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही साथ कांग्रेस से अन्य 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दिया था। जिसके बाद कांग्रेस की सरकार के पास बहुमत नहीं रहा और उनकी सरकार गिर गई। इस्तीफा देने के साथ ही कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह (बीजेपी) दिसंबर 2018 में शपथ ग्रहण करने के बाद से उन्हें उखाड़ फेंकने की साजिश रच रहे थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button