प्रधानमंत्री मोदी ने रखी नए संसद भवन की नींव, कहा 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं पूरी करेगा
नई दिल्ली। देश के संसद भवन की तस्वीर बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में नए संसद भवन की आधारशिला रखी।
इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला सहित सरकार के कई मंत्रियों, अन्य दलों के नेताओं और विभिन्न देशों के राजदूतों के भी हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री ने दोपहर एक बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुराने संसद भवन ने स्वतंत्रता के बाद के भारत को दिशा दी तो नया भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा। पुराने संसद भवन में देश की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम हुआ, तो नए भवन में 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं पूरी की जाएंगी।
कुल 971 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला नया संसद भवन अगले सौ साल की जरूरतों को पूरा करेगा। पुराने संसद भवन की तुलना में इसमें ज्यादा कमेटी रूम और पार्टी ऑफिस होंगे। अक्टूबर 2022 तक नए भवन का निर्माण पूरा करने की तैयारी है ताकि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इसी भवन में सत्र का आयोजन हो। नए संसद भवन में लोकसभा का आकार मौजूदा से तीन गुना ज्यादा होगा। राज्यसभा का भी आकार बढ़ेगा। कुल 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की ओर से कराया जाएगा। नए संसद भवन की डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button