सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया धोनी के क्लब में शामिल हो सकते हैं कोहली
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज सिडनी के मैदान पर खेला जायेगा, जहां पर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास जीत हासिल कर पूर्व कप्तान एम एस धोनी के खास क्लब में शामिल होने का मौका है। भारतीय टीम के लिये अगर आज विराट कोहली मैच जीतने में सफल रहते हैं तो वह पूर्व
कप्तान एमएस धोनी के बाद तीसरे कप्तान हो जायेंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने का काम किया। धोनी ने यह कारनामा साल 2016 में किया था जहां पर पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई थी। इस दौरे पर भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था। वहीं श्रीलंका के लिये कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 2-0 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में अगर कप्तान विराट कोहली आज जीत हासिल करने में कामयाब होते हैं तो वह ऐसा करने वाले तीसरे एशियाई कप्तान बन जायेंगे।
वहीं इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। सिडनी में जीत के साथ ही भारतीय टीम अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगातार 11वीं जीत हासिल करेगी और लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में अफगानिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। आपको बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने टी20 प्रारूप में अब तक सबसे ज्यादा बार लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अफगानिस्तान की टीम ने एक बार लगातार 11 तो दूसरी बार लगातार 12 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं भारतीय टीम ने पिछले मैच में जीत हासिल कर पाकिस्तान के लगातार 9 टी20 मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button