बोडामली में पीईईओ अधीनस्थ संस्था प्रधान की बैठक आयोजित, एसबीईओ रहे मौजूद
दक्ष शाह /ब्यूरो चीफ उदयपुर
झोथरी/डूंगरपुर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोडामली में पीईईओ अधीनस्थ समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान व अध्यापकों की बैठक एसबीईओ चेतन लाल पाटीदार, आरपी देवशंकर डामोर एवं कार्यवाहक संस्था प्रधान रमेश चन्द्र पटीदार की उपस्थिति में संपन्न हुई । एसबीईओ ने स्माईल-2 कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था प्रधान व अध्यापको से अब तक हुई कार्ययोजना व आगे की योजना की जानकारी ली । स्माईल -2 कार्यक्रम के समस्त प्रारूप व गृहकार्य योजना , छात्र पोर्ट फोलियो, गृहकार्य जांच के बारे में निर्देशन प्रदान किए और छात्र कॉलिंग की प्रगति के बारे में जानकारी ली। शानिवारिय क्विज़ प्रतियोगिता आधार सिंडिंग ऑनलाइन प्रगति कक्षा 1 से 5 व 6 से 8 की कार्य पुस्तिका का वितरण विभिन्न मदो की उपयोगिता प्रमाण पत्र , नामांकन , नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक , बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रगति व नकारा साम्रगी का निस्तारण, निष्ठा व ऑनलाइन प्रशिक्षण की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button