
रांची विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव रीझ-रंग 2025-26 का शुभारंभ।
राज्य रिपोर्ट/झारखंड ,रांची: 18 दिसंबर 2025 को रांची विश्वविद्यालय का इंटर कालेज युवा महोत्सव रीझ-रंग 2025-26 का शुभारंभ मुख्य माननीय कुलपति रांची विश्वविद्यालय डा.धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया। यह युवा महोत्सव 18-20दिसंबर तक चलेगा जिसमें 26 प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
सांस्कृतिक परेड निकाली गयी
उद्घाटन सत्र से पहले माननीय कुलपति रांची विश्वविद्यालय तथा डीएसडब्ल्यू ने दीक्षांत मंडप से झंडा दिखा कर सांस्कृतिक परेड को रवाना किया। सांस्कृतिक परेड में मारवाड़ी कालेज,गोस्नर कालेज, जेएन कालेज, निर्मला कालेज,खूंटी बिरसा कालेज, आरएलएसवाई कालेज,टीआरएल विभाग, के ओ कालेज गुमला के छात्र अपनी अपनी टीम और बैनर के साथ शामिल हुये। यह परेड आर्यभट्ट सभागार में जाकर संपन्न हुआ। इसके बाद पीएफए विभाग के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान और कुलगीत, गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गयी। कुलपति संग वरीय पदाधिकारियों के द्वीप प्रज्जवलन के साथ उद्धाघटन सत्र प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डा. सुदेश कुमार साहु ने माननीय कुलपति धर्मेंद्र कुमार सिंह को रीझ-रंग का स्मृति चिन्ह भेंट किया।रीझ रंग में कुल 26 इवेंट हो रहे हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिये तकरीबन 500 रजिस्ट्रेशन हुये हैं ।
18 दिसंबर को संपन्न हुये इवेंट्स
क्विज (केमिस्ट्री विभाग में), पोस्टर मेकिंग, कोलाज, ऑन् स्पॉट पेंटिंग, कार्टूनिंग बॉटनी विभाग के धन्वंतरी हॉल में फोक एवं ट्राइबल डांस,क्लासिकल डांस, क्रियेटीव कोरियोग्राफी। संगीत में क्लासिकल वोकल, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो, लाइट वोकल, वेस्टर्न वोकल, ग्रुप सॉंग इंडियन एवं वेस्टर्न, फज्ञेल आर्केस्ट्रा, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो के इवेंट्स आर्यभट्ट सभागर में आयोजित हुये। इन इवेंट्स के परिणाम 20 दिसंबर को बताये जायेंगे।
आप कक्षा में ज्ञान पाते हैं पर मंच पर व्यक्तित्व का विकास होता है: कुलपति
कुलपति ने सबों का स्वागत करते हुये आयोजन समिति के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि विश्वविद्यालय सिर्फ डिग्री बांटने की जगह नहीं है बल्कि छात्रों और युवाओं के सर्वांगिन विकास के लिये है। झारखंड में बहुत उर्जा है और यह भारत का सांस्कृतिक ह्रदय है। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि आप कक्षा में ज्ञान पाते हैं पर मंच पर व्यक्तित्व का विकास होता है ।
आप सभी हार जीत की चिंता किये बिना अपना सर्वोच्च प्रदर्शन् करें। आज का जीवन दान, ज्ञान, ध्यान पर आधारित है।
उन्होंने रीझ-रंग नाम रखने के लिये डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहु की सराहना की और कहा कि हमारा यह युवा महोत्सव रीझ-रंग पुरानी परंपरा और आधुनिकता का संगम है।उन्होंने इसके आयोजन में लगे रांची विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया और कहा कि आज भारत से पूरे विश्व को सीखने की जरूरत है।
मोराबादी कैंपस में हैप्पीनेस और वेलनेस सेंटर खोलना है
माननीय कुलपति ने कहा कि मेरा ख्वाब है कि रांची विश्वविद्यालय के मोराबादी परिसर में एक हैप्पीनेस और वेलनेस सेंटर खुले। उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी ने सब कुछ देखा तब सुविधायें और टेक्नोलौजी कम थी, पर हैप्पीनेस थी, आज हम हर क्षेत्र में तरक्की किये लेकिन हैप्पीनेस को हम आगे नहीं बढ़ा पाये हैं। इसलिये इस क्षेत्र में हमें कार्य करनी है।
कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि टेक्नोलौजी सिर्फ ज्ञान ट्रांसफर करता है। टीचर संस्कार ट्रांसफर करता है। एआइ नौलेज दे सकता है ,पर संस्कार और समाज का निर्माण शिक्षक ही करते हैं।
शिक्षक तो वो है जो सोये हुये सपनों को जगाता है।
डीएसडबल्यू डा.सुदेश साहु ने प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनायें दी और कहा कि आप सभी अपना बेहतरीन प्रदर्शन् करें, हार को सहर्ष स्वीकार करना है जीत को संभालकर रखना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों , माननीय कुलपति और कल्चरल कमिटी के किशोर सुरीन सहित सभी कमिटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन् सत्र में पीएफए संगीत विभाग के संगीत के छात्राओं ने शिक्षक मनीष के नेतृत्व में राग यमन पर बहुत ही मधुर गीतों की प्रस्तुति दी जिससे सभागार मंत्रमुग्ध सा हो गया। इसके साथ ही वसुधैव कुटुंबकम विषय पर “जयतु जयतु भारतम, जागा हुआ भारत है ये” गीत की क्रियेटीव कोरियोग्राफी की लाजवाब प्रस्तुति विपुल नायक ने अपनी टीम संग दी।
उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ.स्मृति सिंह ने किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डा.गुरुचरण साहू, डीएसडब्ल्यू डा. सुदेश कुमार साहू, डीन ह्युमेनिटी डा.अर्चना दूबे, प्रोक्टर डा. मुकुंद चंद्र मेहता, सीसीडीसी डा.पी.के.झा, मारवाड़ी कॉलेज के डॉ मनोज कुमार,श्री किशोर सुरीन, विभिन्न विभागों के निदेशक,कालेजों के प्राचार्य शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार रांची विश्वविद्यालय डा. गुरुचरण साहु ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button







