
राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग, श्री ज्योति सिंह माथुरु से हुई मुलाकात, मानवाधिकार विषय पर हुई चर्चा।
ब्यूरो रिपोर्ट/झारखंड
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (NHRCCB) के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, श्री विनय कुमार चंद्रा, जिला अध्यक्ष धनंजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह एवं जिला सचिव राजदीप सेन की भेंट राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग, श्री ज्योति सिंह माथुरु से हुई।
इस मुलाक़ात के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े सामाजिक, शैक्षणिक एवं विकासात्मक विषयों पर रचनात्मक चर्चा हुई।
श्री ज्योति सिंह माथुरु ने आश्वासन दिया कि आयोग राज्य में अल्पसंख्यकों के अधिकारों और कल्याण के लिए निरंतर ठोस कदम उठाता रहेगा।
श्री विनय कुमार चंद्रा और धनंजय शर्मा ने कहा कि मानवाधिकार संरक्षण एवं अपराध नियंत्रण तभी संभव है जब शासन, प्रशासन और समाज के सभी वर्ग मिलकर साझेदारी में काम करें। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि NHRCCB निरंतर जन-जागरूकता, न्याय और अपराध नियंत्रण के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है।
यह भेंट न केवल भविष्य में सहयोग के नए अवसर खोलेगी, बल्कि झारखंड राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय और मानवाधिकार संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button