
जमशेदपुर में बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता पर NHRCCB ने जताई चिंता, विधायक श्री सरयू राय को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट/झारखंड
जमशेदपुर, झारखण्ड – राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (NHRCCB) की जिला इकाई, पूर्वी सिंहभूम ने शहर में बढ़ते अपराध और पुलिस द्वारा सहयोग न मिलने की स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में आज संगठन की टीम ने जमशेदपुर पूर्व विधानसभा के विधायक माननीय श्री सरयू राय से मुलाकात की और उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
NHRCCB की टीम में विनय कुमार चन्द्रा (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव), धनंजय शर्मा (जिला अध्यक्ष), राजदीप सेन (जिला सचिव) एवं अजीत कुमार (जिला उपाध्यक्ष) शामिल थे।
ज्ञापन की मुख्य बातें:
1. पुलिस थानों में पीड़ितों की लिखित शिकायतें समय पर दर्ज नहीं की जा रही हैं, जिससे अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
2. हाल ही में परसुडीह क्षेत्र में एक महिला के साथ दुकान पर अवैध कब्ज़ा एवं जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया, परंतु स्थानीय थाना व सीओ स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
3. संगठन ने मांग की है कि सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि हर नागरिक की शिकायत को तुरंत दर्ज किया जाए और पीड़ितों को पूर्ण सुरक्षा दी जाए।
4. दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जाँच व कार्रवाई की भी अनुशंसा की गई है।
विधायक श्री सरयू राय का आश्वासन:
माननीय विधायक श्री सरयू राय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे इसे तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के समक्ष उठाएँगे और सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले तथा मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएँ न हों।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button