कुलपति डॉ अजीत सिन्हा के अथक प्रयास से राँची विश्वविद्यालय मे 6 फरवरी को प्रथम खेल और सांस्‍कृतिक दीक्षांत समारोह का आयोजन

राज्य रिपोर्ट ,झारखंड /उमेश सिन्हा : 6 फरवरी 2025 राँची विश्वविद्यालय के लिए एक एतिहासिक दिवस साबित होने वाली है । रांची विश्‍वविद्यालय झारखंड में पहली बार खेल तथा सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह का आयोजन कर रहा है। जिसमें अपने विजेता खिलाडि़यो तथा युवा महोत्‍सवों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्‍मानित किया जायेगा। इस दीक्षांत समारोह के मुख्‍य अतिथि झारखंड सह कुलाधिपति संतोष गंगवार हैं वहीं विशिष्‍ट अतिथि मनोहर टोप्‍पो हैं।

डेढ साल के अथक प्रयास का फल है पहली बार आयोजित रहा स्‍पेर्ट्स कॉन्‍वोकेशन : कुलपति

कुलपति रांची विश्‍वविद्यालय प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा ने पहली बार आयोजित हो रहे इस खेल तथा सांस्‍कृति दीक्षांत समारोह के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि 1980 में आरयू में खेल विभाग की स्‍थापना के बाद यह पहला अवसर है कि रांची विश्‍वविद्यालय में स्‍पोर्ट्स कॉन्वोकेशन (खेल दीक्षांत समारोह) आयोजित कर रहे हैं। इसके लिये हम पिछले डेढ साल से प्रयासरत थे। यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा जिसमें हम खेल और संस्‍कृति के उभरते सितारों को कुलाधिपति के हाथो सम्‍मानित करेंगे।
आरयू के इस प्रथम आयोजित स्पोर्ट्स कान्वोकेशन ड्रेस कोड में महिला खिलाडियों के लिये सफेद लाल पाढ साड़ी तथा पुरूषों के लिये सफेद शर्ट और ब्‍लू पैंट है। 05 फरवरी को सबों को ब्‍लेजर तथा आइकार्ड एमएमटीसी में प्रदान किया जायेगा। इसके लिये शमीम अहमद, विकास वर्मा, अनिल कुमार को नियुक्‍त किया गया है। पहली बार हो रहे इस दीक्षांत समारोह कुल सत्र 2022-23 तथा 23-24 के लिये 156 पदक दिये जायेंगे जिसमें 11 स्‍वर्ण, 82 रजत तथा 63 कांस्‍य पदक खिलाडि़यों को दिये जायेंगे।

रांची विश्‍वविद्यालय के खिलाडियों तथा छात्र राष्ट्रपति भवन समेत बड़े जगहों पर हैं कार्यरत : अजीत सिन्हा

माननीय कुलपति ने बताया कि रांची विश्‍वविद्यालय योग विभाग की छात्रा राष्‍ट्रपति भवन में योग प्रशिक्षक है। वहीं रांची विवि ने 12600 एथलीट तैयार किये जिसमें से 9500 एथलीट रेलवे यहित विभिन्‍न विभागों में सरकारी नौकरी में हैं वहीं 700 खिलाड़ी विदेशों में नौकरी कर रहे हैं। बुधवा उरांव, रीना कुमारी, सलीमा टेटे जैसी ओलंपियन रांची विश्‍वविद्यालय से हैं यह हमारे लिये गर्व की बात है।
रांची विश्‍वविद्यालय में खेल की आधारभूत संरचनाओं और सुविधाओं का विकास हुआ
माननीय कुलपति ने बताया कि रांची विश्‍वविद्यालय में हाल के वर्षों में हमने बेहतरीन खेल सुविधायें विकसित की हैं। बीएस कॉलेज लोहरदगा में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का क्रिकेट एवं शूटिंग रेज , बिरसा कॉलेज खुंटी में सिंथेटिक्‍ ट्रैक, हॉकी के लिये एस्‍ट्रोटर्फ मैदान तथा शूटिंग रेज का निर्माण हुआ साथ ही पत्रकारिता विभाग परिसर में फुटबॉल, खोखो , क्रिकेट, एथलेटिक्‍स ट्रैक का तेजी से निर्माण हो रहा है। इसके अलावा हमने रांची विश्‍वविद्यालय तथा कॉलेजों में समर्पित खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की है। विश्‍वविद्यालय ने 12 खेलों में इंटर कॉलेज टूर्नामेंट की मेजबानी की है तथा 18 राष्‍ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया है।
झारखंड और आरयू में पहले खेल तथा संस्कृति दीक्षांत समारोह के संबंध में माननीय कुलपति ने कहा कि हम खेल तथा संस्‍कृति के क्षेत्र में रांची विश्‍वविद्यालय को सर्वोपरि ले जाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। हम प्रयासरत हैं कि शिक्षकों और छात्रों का भी स्पोर्ट्स इवेंट करायें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.