मसरीडीह स्थित बिरहोर टोला में समूह के बीच गर्म कंबलों सहित अन्य सामग्रियों का किया वितरण।
झारखंड रिपोर्ट/उमेश सिन्हा : सोमवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने गोला प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने साडम पंचायत अंतर्गत मसरीडीह क्षेत्र में स्थित बिरहोर टोला में समूह के लोगों के लिए आयोजित आधार पंजीकरण, जन्म प्रमाण पत्र, ओल्ड एज पेंशन राशन कार्ड एवं मंईयां सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं से संबंधित शिविर के दौरान समूह के लोगों के बीच गर्म कंबलों, धोती, साड़ी, चावल, बच्चो के लिए नोटबुक, पेन, चॉकलेट, मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में चूड़ा तिलकुट एवं गुड़ सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया। मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को समूह के लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभवांवित करने एवं क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला सहित अन्य उपस्थित थे। उनके साथ बजरंग महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button