आप सेवानिवृत हुये हैं, पर मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त है, विश्वविद्यालय को आपकी सदैव जरूरत: डॉ अजीत सिन्हा
राज्य रिपोर्ट/ उमेश सिन्हा , रांची : रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न् विभागों के दस शिक्षक 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत हो गये। 4 जनवरी 2025 को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति कांफ्रेंस हॉल में माननीय कुलपति ने एक विदाई समारोह आयोजित कर सभी सेवानिवृत शिक्षकों तथा कर्मियों को स्वयं सम्मानित किया और उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनायें दीं। सेवानिवृत शिक्षकों में पीजी इतिहास विभाग की डा.वंदना राय, पीजी अंग्रेजी विभाग की डॉ. मधु मिश्र, पीजी केमिस्ट्री विभाग की डॉ. नीता सिन्हा, पीजी राजनीति विज्ञान के हेड डॉ. बागेश चंद्र वर्मा, पीजी बॉटनी के एसोसिएट प्रो. डॉ. राधाकृष्ण झा, कुडुख विभाग के हेड डॉ. नारायण भगत, भूगोल विभाग के डॉ. राजेश कुमार लाल, अकाउंट्स सेक्शन से अशोक कुमार सिंह, वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ. कुनुल कुंदीर तथा भूगोल विभाग के कर्मी श्री गोविंद राम को माननीय कुलपति ने विश्वविद्यालय कुलसचिव, प्रॉक्टर , एफओ तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ शॉल ओढा कर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी सेवानिवृत शिक्षक एवं कर्मी बहुत ही भावुक दिखे। सबों ने अपने कार्यकाल की स्मृतियों को सुनाया। डॉ. वंदना ने कहा कि 79 में मैंने इसी विवि में पढ़ाई की तब सोचा नहीं था कि यहीं अध्यापन करूंगी। यहां का हर कोना, हर रूम से हमारी यादें जुड़ी हैं। मुझे संतुष्टि है कि आरयू को उत्कृष्ट बनाने में मेरा भी छोटा योगदान रहा है। वहीं डा. मधु ने कहा कि मैं बहुत भावुक हूं ,मुझमें अभी कुछ कहने की इच्छा शक्ति नहीं है।मुझे आप सबों का आशिर्वाद मिला है, वहीं अकाउंट्स सेक्शन के अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मैं स्वयं को बहुत ही सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे यहां कार्य करने का मौका मिला।मुझे सदैव यहां वरिष्ठों का सहयोग और प्रेम मिला।
पेंशन संबंधी कार्यों का भी त्वरित समाधान हुआ
माननीय कुलपति की पहल पर सभी सेवानिवृति शिक्षकों एवं कर्मचारियों के पेंशन संबंधी सारे कार्य भी संपन्न करा दिये गये हैं और सबों को ऑनलाइन पेंशन समय पर प्राप्त होगा । माननीय कुलपति के इस पहल की सबों ने सराहना की और कुलपति तथा रजिस्ट्रार, एफओ और रांची विवि का आभार जताया और सभी शिक्षकों ने कहा कि हम भले सेवानिवृत भले हो रहे हैं पर रांची विवि के किसी भी कार्य के लिये बिना किसी चाह के सदैव उपलब्ध हैं।
कुलपति ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते। आपके पास जो मां सरस्वती का आशिर्वाद है वो तो सदैव रहेगा जो हमारे विवि में भी योगदान आयेगा। मैं उम्मीद करता हूं आप सभी किताबें लिखेंगे और आरयू उसे प्रकाशित करने में पूरी मदद करेगा। सेवानिवृत शिक्षकों से मैं आज भी आग्रह करता हूं कि आप अध्यापन करें। आप स्वस्थ रहें, एक्टिव रहें मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं।उन्होंने कहा कि मैंने पूरा प्रयास किया है कि रांची विवि के विभागों को राष्ट्रीय स्तर का बनाऊं। आगे भी मेरी सदैव कोशिश् है कि समय पर शिक्षकों को प्रोमोशन और उसका लाभ दिला सकूं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. बी. नारायण , डीआर वन डा.प्रीतम कुमार , प्रोक्टर डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, सीसीडीसी डॉ. पीके झा, डा.बीके सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विकास कुमार,डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डा.स्मृति सिंह तथा रांची विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button