भ्रष्ट सरकार ने फर्जी संविदा कर्मी को 15 दिन का मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण दे रही है जिसका छात्रों ने विरोध किया।
झारखण्ड राज्य ब्यूरो/दशरथ विश्वकर्मा
माननीय स्वास्थ्य मंत्री के आदेशानुसार निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं के द्वारा फर्जी संविदा कर्मी को 15 दिन का मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण ( ट्रेनिग ) दे कर डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन और एक्स रे टेक्निशियन कर सर्टिफिकेट दिया जा रहा हैं और झारखंड राज्य पारा मेडिकल परिषद् से निबंधन कर सही किया जा रहा है इसका MGM मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल छात्रों ने किया विरोध , 15 दिन का फर्जी प्रशिक्षण को बंद करे और फर्जी निबंधन को रद्द करते हुए जल्द रोक लगाए (JSPC) झारखंड राज्य पारा मेडिकल परिषद् राँची में, सरकार अभी लंब संज्ञान मे लेने की कृपा करे ! इसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं सचिव, झारखंड राज्य पारा मेडिकल परिषद् को ज्ञापन सौंपा है और प्रेस मिडिया से न्याय की गुहार लगाई है ।
पारा मेडिकल छात्रों ने कहा कि हमलोग झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा JCECEB से उत्तीर्ण होने के बाद मेडीकल कॉलेज में नामांकन होता हैं तभी 2 वर्ष का प्रशिक्षण और 1 वर्ष का इंटर्नशिप करने के बाद डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलता है । इसके बाद झारखंड राज्य पारामेडिकल परिषद् से निबंधन होता है। लेकिन आज हमलोग के साथ गलत कर के भ्रष्ट सरकार ने फर्जी संविदा कर्मी को 15 दिन का मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण दे रही है जिसका छात्रों ने विरोध किया और जब तक सरकार रद्द नही करेगी तब तक विरोध और उग्र आंदोलन भी होगा । जिसका झारखंड सरकार जिम्मेवार होगी ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष रामवृक्ष महतो ने कहा की फर्जी अभ्यर्थियों की प्रमाण पत्र जॉच कर के निबंधन रद्द करके नौकरी से हटाने की आग्रह किया है लेकिन सरकार हटाने की जगह संगक्षण कर के स्थाई करने में लगी है इस को लेकर आंदोलन के साथ न्यायलय में जानें को मजबूर है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button