। तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी
आज सुबह करीब १० बजे मांगीलाल भवरे निवासी कनिया दमोह जो की मलांजखण्ड डाक घर में पदस्त है। अपने घर से मलांजखण्ड डाक घर के लिए निकले थे।बिरसा मार्ग के भीमझोरी में 10:30 बजे दुर्घटना घट गई है। तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी।जिससे वह व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक व्यक्ति को टक्कर मारकर ट्रैक्टर पलट गया है। इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बिरसा के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिरसा अस्पताल से बालाघाट रेफेर किया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की बारीकी से अवलोकन कर जांच कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button