शास. महा. मलांजखंड में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रम संपन्न…
शास. महा. मलांजखंड में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रम संपन्न…
डॉ. सुधन्वा सिंह नेताम शासकीय महाविद्यालय मलांजखंड में शासनादेशानुसार “25 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस” (13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस) के अवसर पर आज दिनांक 25/01/2023 को महाविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर विविध गतिविधियों को संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विविध गतिविधियों के अंतर्गत सर्वप्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के प्राचार्य एवं अध्यक्ष डॉ. एम.के.धुर्वे द्वारा छात्र – छात्राओं को मतदान के महत्व को बताते हुए समाज को जागरूक करने के लिए विभिन्न मार्गदर्शी विचारों से प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे श्री संदीप कुमार गेड़ाम (सहायक प्राध्यापक, समाज शास्त्र) द्वारा छात्र – छात्राओ के समक्ष मतदान की आवश्यकता विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए साथ ही कार्यक्रम प्रभारी एवं नोडल (ELC) सुश्री स्वाति सिंह (सहायक प्राध्यापक, रसायन शास्त्र) द्वारा मंच संचालन किया गया तथा छात्र – छात्राओं को ऑनलाइन वोटर आईडी बनाने की प्रक्रिया की जानकारी देकर प्रेरित किया गया । इसी कड़ी में “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएँगे। अगले क्रम में सुश्री स्वाति सिंह नोडल (ELC) द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित नवीन गीत ” मै भारत हूँ” के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा “मै भारत हूँ” गीत के सजीव वीडियों का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से सभागार में प्रदर्शित किया गया। तत्पश्चात अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.के.धुर्वे द्वारा महाविद्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र छात्र – छात्राओं को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई ।उक्त कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं अध्ययनरत 58 छात्र – छात्राएँ उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button