पतरातू डैम लेक रिसोर्ट के पास डिज्नीलैंड मेले का विधायक अंबा प्रसाद ने किया शुभारंभ
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
पतरातू:- पतरातू पीटीपीएस डैम स्थल पर नव वर्ष के उपलक्षय में सैलानियों के मनोरंजन हेतु डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुश्री अंबा प्रसाद के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
ज्ञातव्य हो कि डिज्नीलैंड मेला हर वर्ष नव वर्ष के आगमन पर आयोजित होता है। सैलानियों,पर्यटक एवम बच्चे सबका ध्यान रखते हुए मेले में हर तरह के झूले एवम दुकानो की व्यवस्था की जाती है।
मेले का उद्घाटन से पूर्व आयोजन कर्ताओं ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तत्पश्चात विधायक ने फीता काटकर एवम मेले कि शुरुआत सबके साथ झूले में झूल कर किया। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि पतरातू नववर्ष पर सैलानियों के लिए प्रमुख आकर्षण होगा। डिज्नीलैंड मेला लग जाने से नव वर्ष में पतरातु सैलानियों को और भी अधिक आकर्षित करेगा।
मौके पर मुख्य रूप से काँग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष सुजीत कु. पटेल,प्रोफेसर के.के शर्मा, संजीव सिह, योगेन्द सिंह,राजु कुमार, दिनेश दास, तारिक सजा, निर्मला देवी सहित मेला समिति के आयोजक मो. इजहार, नरेश महतो, मो. आसिफ, मो. इरशाद, नौशाद सहित सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button