पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने सदर अस्पताल पहुंचकर किन्नरों के परिजनों से की मुलाकात, 50 लाख अजनबियों की तलाश की मांग
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
हजारीबाग/केरेदारी:- पतराखुर्द निवासी नकुल राणा पिता त्रिवेणी राणा की शुक्रवार को त्रिवेणी सैनिक कंपनी के वाहन द्वारा गिराए जा रहे ओबी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई| जानकारी के अनुसार युवक के ऊपर ओबी डंप कर दिया गया, जिसे घायल हालत में सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंपनी के ही कर्मचारी अस्पताल में दाखिले और अस्पताल भेजकर खुद बुकिंग कर लें घटना की सूचना पाकर पूर्व श्री योगेंद्र साव आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया| इस दौरान उन्होंने नकुल राणा के शव के दर्शन किए और रिश्तेदारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की| उसी कंपनी के वाहन से टकराने से युवक की मौत पर योगेंद्र साव ने क्रोध जाहिर करते हुए कहा कि आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है, कंपनी प्रबंधन के साथ जुड़ें 50 लाख रुपए लघु परिजन को नौकरी प्रदान करें| उसी समय पूर्व मंत्री ने अस्पताल परिसर में ही सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद को दूरभाष के माध्यम से घटना की सूचना देते हुए तुरंत मिलने पर एंबुलेंस व्यवस्था बढ़ते हुए लोगों के शव को निवास स्थान पर पहुंचने का कहा|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button