राज्य सभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने अपने मद से किया विभिन्न जगहों पर शिलान्यास।
झारखण्ड संवादाता दशरथ विश्वकर्मा
डोरिया टोली सरना समिति चुटिया में सामुदायिक भवन एवं पीसीसी पथ का निर्माण, मकचुंद टोली चुटिया में प्याऊ निर्माण, मौजा कोनका के चुनवा टोली खादगढ़ा में नाली पेवर ब्लॉक ,चबूतरा एवं सोकपीट निर्माण का शिलान्यास किया राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी ने।
मौके पर बस्ती के लोगों की मौजूदगी रही। सांसद डॉ. महुआ माजी ने कहा कि मैं हर जगह जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ी रहूंगी। शिलान्यास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद महुआ माजी का स्वागत शहर वासियों द्वारा किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button