मांडू प्रखंड व नगर परिषद में किया गया आपके द्वार सरकार कार्यक्रम का आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के पंचायत सचिवालय व वार्ड नंबर दो के प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना के अलावे प्रखंड के छोटकी डूंडी पंचायत में आयोजित किया गया। नगर नरिषद के कार्यक्रम में नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि विभाग जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर कृत संकल्पित है। नगर परिषद के गठन के उपरांत से ही क्षेत्र में कई जरूरी कामों को धरातल पर उतारने का कार्य किया है। वहीं छोटकी डूंडी में मुख्य रूप से मौजूद जिला नियोजन पदाधिकारी देव कुमार प्रसाद, मांडू अंचलाधिकारी जयकुमार राम ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के तहत नगर परिषद के कर्मियों ने पीएम आवास, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड समेत समस्याओं से जुड़े कई अन्य आवेदन प्राप्त किए। विभाग की ओर से भूमि संबंधी, वन विभाग, कृषि विभाग, खाद्य आपूर्ति, ग्रामीण विकास, आंगनबाड़ी, सावित्रीबाई फुले, पशुपालन, मनरेगा, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ शिविर, विद्युत विभाग समेत कई अन्य स्टाल लगाए गए थे। मौके पर नगर परिषद में मंजू देवी, जय किशोर महतो, विकास आनंद, मधु, अनवर हुसैन, पंकज कुमार, कंचन कुमारी, सविता के अलावे छोटकी डूंडी में कल्याण पदाधिकारी कृपाल कश्यप, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार रजक, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, प्रखंड समन्वयक आवास मनोज कुमार, डॉ मनोज कुमार, अंचल निरीक्षक सुरेश प्रसाद वर्णवाल, डॉ रिंपी, शेखर कुमार, राजेंद्र कुमार, पंचायत सेवक अरविंद महतो, मुखिया रामसेवक महतो आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button