राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ ने किया विदाई समारोह का आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी :राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ द्वारा गिद्दी सी स्थित वर्कर्स क्लब में एक सादा विदाई समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें गिद्दी सी परियोजना में पेलोडर ऑपरेटर जगमोहन यादव को सेवानिवृत होने के उपरांत विदाई दी गयी.सबसे पहले संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवानिवृत जगमोहन यादव को माला पहनाकर स्वागत किया गया.ततपश्चात उन्हें उपहार देकर विदाई दी गयी.इस मौके पर सन्त्तु बेदिया, मंगरु महतो और अजित सिंह ने कहा कि हमारे दोस्त सिर्फ अपने नौकरी से सेवानिवृत हुए हैं.विदाई की बेला तो सचमुच दु:खदायी होती है.परन्तु उनके द्वारा हमेशा की तरह दुगुनी क्षमता के साथ संघ के साथ जुड़े रहेंगे.इस मौके पर राजेश महतो, अवधेश कुमार, रमेश राम, संजय शर्मा, अजय उरांव, राजेंद्र भुइँया, जीवधन महतो, अजय सिंह, भीखू मुंडा, श्यामलाल मांझी, उमेश सिंह, राजेश रविदास, रणवीर सिंह, दिनेश आदि लोग मौजूद थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button