तीन भाइयों के जमीन का आपसी विवाद बढा,एक पक्ष पंचायत और समाज को खारिज कर जमीन हड़पने का कर रही है प्रयास : निधि सिंह
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
ग्राम पंचायत कोतो के मुखिया निधि सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई, जिसमें पीटीपीएस क्षेत्र के सभी मुखिया उपस्थित हुए। बैठक में पुर्व में केसरी देवी व अशोक गुप्ता के मामले में चल रहे जमीन विवाद में विषेश चर्चा की गई। बैठक की संचालन कटिया पंचायत के मुखिया किशोर महतो ने की। किशोर ने कहा कि इससे पूर्व भी पांच बार पंचायत बैठ चुकी है जिसमें अशोक गुप्ता व उनके तीन भाइयों के जमीन के आपसी विवाद को सुलझाने का निरंतर प्रयास किया गया मगर तीनों भाई जिसमें से दो बड़े भाईयो का देहांत हो गया है। दुसरे भाई की पत्नी है केशरी देवी। वहीं तीसरे भाई के परिवारजन बाहर रहते हैं। छोटे भाई अशोक गुप्ता शरीर से विकलांग हैं और उनके दोनों भाईयों की सरकारी नौकरी थी। अशोक गुप्ता के शरीर से विकलांग होने के कारण उनकी पत्नी व बेट – बेटियां दिल्ली में लगभग 15 वर्षों से निजी कम्पनी में कार्य कर अपना गुजर बसर करते आ रहे हैं। इन तीनों भाईयों के जीवन काल में ही आपस में बटवारा हो गया था जो लिखित है। अब जब अशोक गुप्ता का परिवार यहाँ घर बनाना चाहते हैं तो केसरी देवी और उनके पुत्र गौतम कुमार व पुत्री ज्योति कुमारी द्वारा बार बार बैठक व पंचायत करने के बाद यह प्रतीत होता है कि इनकी मंशा उनको बसने देने की नहीं है। अगल बगल के सभी लोगों ने भी अकारण इनके द्वारा गाली गलौज व इनके कार्य में बार बार ब्यवधान डालने की बात कही है। वरीय कांग्रेसी नेता जय प्रकाश सिंह ननकी ने कहा कि इनके द्वारा बैठक में उपस्थित होने के बाद सभी बिंदुओं के मानने के बाद भी पंचनामा में हस्ताक्षर नहीं किये जाना, व पंचायत ब्यवस्था व समाजिक ब्यवस्था को नहीं मानना और स्थानीय प्रशासन को गुमराह करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कल ही पीटीपीएस क्षेत्र के कुल छः मुखिया का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी व स्थानीय प्रशासन से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने का कार्य करेगे व शीध्र कार्य चालु कराने की मांग करेगे। इस बैठक में मुख्य रूप से मुखिया किशोर कुमार, पिंकी देवी, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, राहुल कुमार, विरेन्द्र झा, जय प्रकाश सिंह,पुर्व मुखिया राजु कुमार पंचायत समिति सदस्य वीणा देवी, वार्ड सदस्य सरिता देवी, संदीप उरांव, दिलिप महतो,नीरज कुमार, पिन्टु कुमार, सर्वेस सिंह, संजय सिंह, अनिल कुमार, विनय गुप्ता, सत्यरंजन ठाकुर, अरविंद यादव, मदन यादव, राजु प्रसाद, नवीन कुमार,धर्मेंद्र यादव,अनिल सिंह अशोक गुप्ता, नरेश प्रसाद,आलोक गुडिया, रीता देवी, निर्मला देवी, शकुंतला देवी, लालमुनी देवी, कोमल गुप्ता, आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button