लड़की बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों का पुलिस के प्रति दिखा आक्रोश,किया गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में सड़क जाम
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी : ग्रामीणों द्वारा मोढ़ा गाँव के लड़का मिथुन यादव द्वारा उसी गाँव की एक लड़की को भगा ले जाने की घटना से उग्र होकर गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में लड़की बरामदगी को लेकर रोड जाम कर दिया गया.जिससे लगभग एक घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा.वहीं भीड़ द्वारा गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी स्थित एक मंजीत हार्डवेयर नामक दूकान में तोड़फोड़ भी की गयी. लगभग एक घंटे के काफी मशक्क्त के बाद पुलिस द्वारा सड़क जाम हटवाया गया.मौके पर पहुंची गिद्दी पुलिस द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने और तत्काल कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटवाया गया. ग्रामीणों का गुस्सा गिद्दी पुलिस को काफी देर तक झेलना पड़ा.मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मोढ़ा गाँव के धनेश्वर यादव का पुत्र मिथुन यादव ने उसी गाँव की एक लड़की को मंगलवार की शाम भगा कर ले जाया गया है.लड़की बरामदगी और लड़के को ग्रामीणों के हवाले करने की बात भीड़ द्वारा कही जा रही थी.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने की बात कही गयी.तब जाकर मामला शांत हुआ.लड़की के पिता द्वारा गिद्दी थाना में एक आवेदन देकर पुलिस से यथाशीघ्र लड़की की खोजबीन करने की बात कहते हुए इसमें संलिप्त लड़कों की गिरफ्तारी कर क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है.आवेदन में कहा गया है कि मिथुन यादव द्वारा मेरी पुत्री को अपने तीन अन्य सहयोगियों क्रमशः मंजीत विश्वकर्मा, रघु प्रजापति और विजय कुमार द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की बात कही है.उधर ग्रामीणों ने जल्द से जल्द लड़की बरामद कर परिजनों को सौंपने और इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.अन्यथा जोरदार आंदोलन चलाने की बात कही गयी है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button